भवानीगंज थाने में पेश हुई महिला बोली - "अब तो कोर्ट मैरिज हो चुकी है, मैं अपने प्यार के साथ ही रहूंगी"
UPKeBol : सिद्धार्थनगर। जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी चर्चा का केंद्र बन गई है। यह कहानी है 40 वर्षीय जानकी देवी की, जो चार बच्चों की मां हैं और अपने 15 साल छोटे प्रेमी परशुराम उर्फ सोनू से इश्क़ में ऐसा डूबीं कि पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला खुद अपने प्रेमी के साथ थाने आई और पति के सामने खुलेआम कह दिया - "अब मैं इसी के साथ रहूंगी।"
यह भी पढ़ें : बिहार की मतदाता सूची पर संसद में घमासान: विपक्ष ने बताया लोकतंत्र की हत्या, सरकार बोली- देश कोई धर्मशाला नहीं
❤️ कैसे शुरू हुई ये अनोखी मोहब्बत?
जानकी देवी की शादी वर्ष 2007 में रामचरण से हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं –17 साल की बेटी, 16 साल का बेटा, 12 और 8 साल के दो बेटे।
चार साल पहले जानकी देवी एक पारिवारिक कार्यक्रम में भानपुर रानी गांव गईं जहाँ उनकी पहली मुलाकात 25 वर्षीय सोनू से हुई। इसके बाद मोबाइल पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ, दोस्ती प्यार में बदली और फिर छुप-छुप कर मुलाकातें होने लगीं।
🏃♀️फिर एक दिन जानकी ने घर छोड़ दिया...
करीब एक साल पहले जानकी देवी अपने प्रेमी सोनू के साथ घर से भाग गईं और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन बच्चों की याद आई तो कुछ दिन बाद वो वापस लौट आईं। फिर पारिवारिक तनाव बढ़ा तो दोबारा सोनू के पास चली गईं। पति रामचरण ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जब पुलिस दबाव बनाने लगी तो जानकी देवी खुद थाने पहुंच गईं – प्रेमी सोनू के साथ।
"मैं अब पत्नी नहीं, प्रेमिका हूं" – जानकी देवी का ऐलान
भवानीगंज थाने में उपस्थित लोगों ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जानकी देवी ने कहा "मैं सोनू से शादी कर चुकी हूं। अब चाहे कुछ भी हो, मैं उसी के साथ रहूंगी।"
इस पर पति रामचरण ने भी हाथ खड़े कर दिए और कहा – "डर लगने लगा था कि कहीं कुछ खिलाकर मेरी और बच्चों की हत्या न कर दे, इसलिए उसे उसी के साथ जाने दिया।"
जानकी बोली... प्यार उम्र नहीं देखता
गांव में यह मामला अब "अनोखा प्रेम और पत्नी विदाई" के नाम से जाना जा रहा है। लोग चौंक गए कि एक महिला अपने पूरे परिवार को छोड़कर इतने छोटे युवक से कैसे रिश्ता जोड़ सकती है। लेकिन जानकी देवी का कहना है –"प्यार उम्र नहीं देखता।"
यह भी पढ़ें : बिहार की मतदाता सूची पर संसद में घमासान: विपक्ष ने बताया लोकतंत्र की हत्या, सरकार बोली- देश कोई धर्मशाला नहीं
Hashtags : #SiddharthnagarNews, #LoveStoryGoneViral, #CourtMarriageDrama, #WomanLeavesFamily, #15YearsYoungerLover, #PoliceLoveTwist, #DesiLoveStory