सीमा हैदर का जिहादियों को करारा जवाब: बोलीं - 'सनातन धर्म सबसे अच्छा है'

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने वीडियो में ट्रोलर्स और जिहादी मानसिकता वालों को दिया जवाब, कहा- 'सनातन धर्म सच्चा और पवित्र है'

नई दिल्ली। भारत में अपने प्यार के लिए आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो सनातन धर्म की महिमा का बखान करती दिख रही हैं। उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो उन्हें ट्रोल करते हैं और उनके धर्म पर सवाल उठाते हैं। सीमा ने साफ कहा कि सनातन धर्म से अच्छा कोई धर्म नहीं है और जो लोग इसे गलत समझते हैं, उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : पैदल चलने के ये संकेत मत कीजिए नजरअंदाज, वरना बढ़ सकती है सेहत की परेशानी

सीमा हैदर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सीमा हैदर का जिहादियों को करारा जवाब: बोलीं - 'सनातन धर्म सबसे अच्छा है'

सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से भारत आई थीं, एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर उन लोगों को जवाब दिया है जो उन्हें ‘जिहादी एजेंडे’ से जोड़कर देखते हैं। सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में सीमा कहती हैं,

"बहुत सारी बातें हैं जो मैं जरूर कहूंगी... मैं सच्चाई बताती हूं। जो जिहादी लोग गलत सोचते हैं, उन्हें बता दूं कि सबसे सच्चा और अच्छा धर्म सनातन धर्म है। गंदगी अपने दिमाग से निकाल दीजिए, सनातन धर्म की जय, सनातन धर्म जिंदाबाद..."

हर वीडियो हो रहा वायरल... नीचे 👇 क्लिक कर देखें Video

https://www.instagram.com/reel/DJ_1rrMTJ3J/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==

सीमा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो में उनका आत्मविश्वास और अपनी बात रखने का तरीका लोगों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो अब पूरी तरह सनातन धर्म को मानती हैं और उसी के रास्ते पर चल रही हैं।

पहले भी कर चुकी हैं भारत और सनातन धर्म की तारीफ

यह पहली बार नहीं है जब सीमा ने सनातन धर्म और भारत की तारीफ की हो। इससे पहले भी उन्हें भारतीय झंडे के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते देखा गया था, खासकर जब पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा चल रही थी।

सचिन मीणा से हुआ प्यार, अब भारत में बसा जीवन

सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली थीं और उनके पहले से चार बच्चे थे। लेकिन जब वो नोएडा निवासी सचिन मीणा से PUBG के जरिए जुड़ीं, तो प्यार इस हद तक बढ़ा कि उन्होंने पाकिस्तान छोड़ भारत आकर सचिन से नेपाल में शादी कर ली। अब दोनों की एक बच्ची भी है, जिसका नाम मीरा है। सीमा का कहना है कि उन्हें भारत में सम्मान और सुरक्षा दोनों मिल रही है।

यह भी पढ़ें : पैदल चलने के ये संकेत मत कीजिए नजरअंदाज, वरना बढ़ सकती है सेहत की परेशानी

SEO Keywords : सीमा हैदर का वीडियो, सनातन धर्म की सच्चाई, Seema Haider latest video, Sanatan Dharma truth, सीमा हैदर सचिन मीणा, Seema Haider reply to jihadis, पाकिस्तानी महिला भारत में

हैशटैग्स : #सीमा_हैदर #सनातन_धर्म #वीडियो_वायरल #सचिन_मीणा #भारत_जिंदाबाद #पाकिस्तान_न्यूज #SeemaHaider #SanatanDharma #ViralVideo #SachinMeena #IndiaLoveStory #PakistanToIndia

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने