इवेंट की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर किया पर्दाफाश
Sex racket : उदयपुर। झीलों की खूबसूरत नगरी उदयपुर में एक बड़ा खुलासा हुआ है। शहर के बाहरी इलाके अम्बेरी स्थित स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट में 'इवेंट' के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके पर 14 युवतियों और 15 पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : अब नहीं होगी इतिहास के नायकों से नाइंसाफी: बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना, फिर बनाई गई खास रणनीति
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर चल रही विशेष निगरानी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इस पर एएसपी उमेश ओझा और सीओ कैलाश चंद्र की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम में शामिल सुखेर थाने के थानाधिकारी रविंद्र चारण और उनकी टीम ने योजना बनाई और एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर रिसॉर्ट भेजा गया।
बोगस ग्राहक ने खोली पोल, फिर मारी गई दबिश
पुलिसकर्मी ने रिसॉर्ट के संचालक हर्षवर्धन शाह और महिला सहयोगी नरगिस से संपर्क किया, जिन्होंने ‘इवेंट’ के बहाने युवतियों की उपलब्धता की बात कही। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए रिसॉर्ट पर रेड मारी और 29 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।
अंतरराज्यीय रैकेट का शक, कई राज्यों के लोग शामिल
पकड़े गए लोगों में गुजरात (अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, अमरेली), दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश (इंदौर, नीमच), उत्तर प्रदेश (ललितपुर), राजस्थान (जयपुर, कोटा) से लोग शामिल हैं। इससे अंदेशा है कि यह रैकेट कई राज्यों में फैला हुआ है और एक संगठित गिरोह इसका संचालन कर रहा है।
कानूनी कार्रवाई जारी, अन्य लिंक तलाश रही पुलिस
पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि और कौन-कौन इस गिरोह से जुड़ा है और क्या ऐसे अन्य रिसॉर्ट भी इसमें संलिप्त हैं।
इस साहसी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से पुलिस की जमकर तारीफ की जा रही है। इस कार्रवाई ने पर्यटन नगरी में फैल रही अनैतिक गतिविधियों पर एक करारा प्रहार किया है।
यह भी पढ़ें : अब नहीं होगी इतिहास के नायकों से नाइंसाफी: बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
SEO Keywords : उदयपुर सेक्स रैकेट, स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट पुलिस छापा, देह व्यापार की गिरफ्तारी, उदयपुर क्राइम न्यूज़, अनैतिक गतिविधियां राजस्थान, इंटरस्टेट सेक्स रैकेट, पुलिस रेड उदयपुर, Udaipur Sex Racket, SwarnGarh Resort Raid, 29 Arrested Udaipur, Prostitution Bust Rajasthan, Udaipur Crime News, Inter-State Sex Racket India, Police Raid on Resort
हैशटैग्स : #UdaipurNews #SexRacket #SwarnGarhResort #PoliceRaid #BreakingNews #CrimeNews #UdaipurCrime #RajasthanNews #ProstitutionBust #29Arrested #HindiNews