बहराइच: शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र, हाई टेंशन तार हटाने से लेकर चयन वेतनमान तक उठाई आवाज

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षकों की परेशानियों को लेकर किया विरोध, समस्याएं नहीं सुलझीं तो अगस्त में होगा बड़ा निर्णय

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इसमें विद्यालयों में सुरक्षा, स्वच्छता, प्रशासनिक सहयोग और शिक्षकों की सेवा संबंधी लंबित मांगों को शामिल किया गया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो अगस्त में संगठन आंदोलन की अगली रणनीति तय करेगा।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मिहींपुरवा इकाई का चुनाव सम्पन्न, शैलेन्द्र वर्मा बने अध्यक्ष

शिक्षकों की समस्याओं पर शिक्षक संघ का प्रहार

बहराइच: शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र, हाई टेंशन तार हटाने से लेकर चयन वेतनमान तक उठाई आवाज

बहराइच जिले के उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षकों की बढ़ती परेशानियों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। संघ के जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक और महामंत्री यादवेंद्र यादव की अगुवाई में BSA को एक 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया जिसमें स्कूलों में हाई टेंशन तारों की समस्या से लेकर, ई-सर्विस बुक अपडेट, चयन वेतनमान, व विद्यालयों की नियमित सफाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया।

सुरक्षा और स्वच्छता की मांग को प्राथमिकता

संघ ने चेतावनी दी है कि बरसात के समय में स्कूलों में फैले हाई टेंशन तार गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। जिले के करीब 166 विद्यालय ऐसे चिन्हित किए गए हैं जहां यह खतरा मौजूद है। लेकिन वर्षों के अनुरोध के बावजूद अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव को बताया अनुचित

महामंत्री यादवेंद्र यादव ने कहा कि छात्र उपस्थिति को लेकर शिक्षकों पर 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने का दबाव बनाया जा रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पढ़ाने का कार्य करते हैं, न कि रोज-रोज अभिभावकों के पीछे भागने का। यह जिम्मेदारी माता-पिता की है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।

बहराइच: शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र, हाई टेंशन तार हटाने से लेकर चयन वेतनमान तक उठाई आवाज

प्रबंध समिति बैठकों में लेखपाल और एएनएम की गैरमौजूदगी पर सवाल

कोषाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठकों में अक्सर लेखपाल और एएनएम की उपस्थिति नहीं होती है, जिससे स्कूल विकास के लिए जरूरी सहयोग नहीं मिल पाता।

वेतन, ई-सर्विस बुक और मानव संपदा पोर्टल पर भी सवाल

संघ ने मांग की है कि शिक्षकों की ई-सर्विस बुक में सभी कॉलम भरवाए जाएं और मानव संपदा पोर्टल पर इनिशियल काडर अपडेट किया जाए। साथ ही, जिन शिक्षकों का स्पष्टीकरण के बाद वेतन काटा गया है, उसका तत्काल भुगतान किया जाए।

चयन वेतनमान में देरी शिक्षकों के साथ अन्याय

संघ का कहना है कि बहुत से शिक्षकों का चयन वेतनमान जनवरी से लंबित है। उन्हें बार-बार ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया में उलझाकर टरकाया जा रहा है, जो उनके आर्थिक उत्पीड़न के समान है।

बहराइच: शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र, हाई टेंशन तार हटाने से लेकर चयन वेतनमान तक उठाई आवाज

खंड शिक्षा अधिकारियों के समय निर्धारण की मांग

जिला अध्यक्ष ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यालय उपस्थिति का कोई तय समय नहीं है। जिससे शिक्षकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए घंटों परेशान होना पड़ता है। संघ ने आग्रह किया है कि खंड अधिकारियों के बैठने का समय तय कर इसकी सूचना सभी शिक्षकों को दी जाए।

समस्याओं का हल न हुआ तो होगी बड़ी कार्यवाही

संघ अध्यक्ष श्री पाठक ने स्पष्ट किया कि यदि अगस्त तक शिक्षकों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक बुलाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मिहींपुरवा इकाई का चुनाव सम्पन्न, शैलेन्द्र वर्मा बने अध्यक्ष

Hashtags : #शिक्षकसंघ #बहराइचखबर #विद्यालयसुरक्षा #वेतनमानसमस्या #शिक्षकआंदोलन #जूनियरहाईस्कूल #TeacherUnion #BahraichNews #EducationUP #TeacherDemands #BasicShiksha #SchoolSafety

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने