थाना सुजौली क्षेत्र के चफरिया गांव की घटना, मृतक की पत्नी ने बताया चूहे मारने की दवा खाने की बात, चाचा ने थाने में दी तहरीर
रिपोर्ट : सोनू खान : बिछिया : बहराइच। बहराइच ज़िले के सुजौली थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत के बाद जहां पत्नी ने इसे आत्महत्या बताया, वहीं मृतक के चाचा ने इसे हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पूरा मामला अब जांच के घेरे में आ गया है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच: शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र, हाई टेंशन तार हटाने से लेकर चयन वेतनमान तक उठाई आवाज
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चफरिया के ओरी पुरवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव निवासी चुन्नू (35 वर्ष), पुत्र गोले की अचानक मौत हो गई।
पत्नी सुशीला का कहना है कि रात में चुन्नू ने चूहे मारने की दवा खा ली थी, जिसके बाद सुबह लगभग चार बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए वह अपने देवर के साथ पास के निजी डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हालांकि, पूरे मामले ने नया मोड़ तब ले लिया जब मृतक के चाचा मिलाला पुत्र गयाप्रसाद ने थाने में तहरीर देकर मृतक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आशंका जताई है कि यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है।
मृतक चुन्नू के परिवार में पत्नी सुशीला के अलावा तीन छोटे बच्चे – बेटी नवर्ती (12), बेटा श्यामजीत (7) और अर्जुन (5) हैं, जो इस दुखद घटना से बेसहारा हो गए हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई हेमंत चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के चाचा की ओर से तहरीर मिली है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक परिवार के हालात ठीक नहीं थे और घर में अक्सर विवाद की बातें भी सुनाई देती थीं। हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मौत आत्महत्या थी या फिर किसी गहरी साजिश का हिस्सा।
यह भी पढ़ें : बहराइच: शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र, हाई टेंशन तार हटाने से लेकर चयन वेतनमान तक उठाई आवाज
Hashtags : #बहराइच #संदिग्धमौत #उत्तरप्रदेशखबरें #SujauliNews #CrimeInUP #SuspiciousDeath #BahraichNews #HindiNews #UPLatestNews