- छह स्कूलों के छात्रों ने किया सहभाग, नेचर क्विज और टाइगर सॉन्ग के ज़रिए दी गई जागरूकता
- डीएफओ ने तराई टाइगर प्रोजेक्ट वाहन को दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट : सोनू खान : बिछिया : बहराइच।अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बहराइच के कतर्नियाघाट ईको अवेयरनेस सेंटर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वन्य जीव प्रेमियों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाघ संरक्षण के साथ-साथ मानव और वन्य जीवों के बीच सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ावा देना था।
यह भी पढ़ें : संदिग्ध हालत में युवक की मौत, पत्नी पर चाचा ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी...देखें Video
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) सूरज कुमार की अध्यक्षता में छह विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सेमरहना, अमृतपुर, धर्मापुर, सुजौली, मटेही और गिरिजापुरी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। संचालन प्रभारी रेंजर दीपक मिश्रा द्वारा किया गया।
WWF के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बाघों की जैव विविधता में भूमिका और भारतीय संस्कृति में उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाघ संरक्षण आज की आवश्यकता है और इसमें बच्चों व आमजन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में आयोजित नेचर क्विज प्रतियोगिता में छात्रों से वन्य जीव, बाघों और पर्यावरण से जुड़े सवाल पूछे गए।
- प्रथम स्थान: राजकीय विद्यालय मटेही
- द्वितीय स्थान: जूनियर हाई स्कूल सुजौली
- तृतीय स्थान: शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरिजापुरी
विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार ने कार्यक्रम में "तराई टाइगर प्रोजेक्ट" के अंतर्गत जनजागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के माध्यम से बाघ संरक्षण, मानव-वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम और स्थानीय समुदाय में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म "किनारा" और टाइगर सॉन्ग का भी प्रसारण हुआ, जिससे बच्चों और उपस्थितजनों को बाघों के जीवन और उनके संघर्ष को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली।
DFO सूरज कुमार ने बताया कि "बाघ मित्रों", स्थानीय समुदायों, स्कूलों और स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता से ही बाघों का संरक्षण संभव है। उन्होंने बाघ मित्रों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वन्यजीव प्रतिपालक संतोष कुमार, SOS टाइगर से फैज़ खान, WTI के फील्ड ऑफिसर अर्चित मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारियों ने बच्चों और जनसमूह को बाघ संरक्षण पर संबोधित किया।
इस अवसर पर रेंजर निशानगाड़ा सुरेंद्र श्रीवास्तव, रेंजर ककरहा डीपी कनौजिया, रेंजर सुजौली रोहित कुमार, रेंजर मोतीपुर सुरेंद्र कुमार तिवारी, डिप्टी रेंजर मयंक पांडेय, WWF फील्ड सहायक मंसूर अली, बाघ मित्र आशा देवी, गुड़िया, संदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि बाघ बचाओ अभियान केवल सरकार की नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है और स्कूल स्तर से शुरू की गई जागरूकता भविष्य के लिए एक मजबूत आधार है।
यह भी पढ़ें : संदिग्ध हालत में युवक की मौत, पत्नी पर चाचा ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी...देखें Video
SEO Keywords : बाघ दिवस कतर्नियाघाट, बाघ संरक्षण कार्यक्रम, International Tiger Day 2025, Tiger Conservation Awareness, Bahraich Tiger News, WWF India Tiger Event, Human Wildlife Conflict Awareness, बाघ मित्र जागरूकता, Eco Awareness Tiger Program
Hashtags : #InternationalTigerDay #TigerConservation #बाघ_संरक्षण #कतर्नियाघाट #WWFIndia #BahraichNews #SaveTigers #HumanWildlifeCoexistence #बाघमित्र #TigerAwareness #EcoAwareness