यूपी में जंगलराज कायम, जनता है भयभीत; कांग्रेस नेता का देवीपाटन मंडल दौरा
बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि “देश नफरत की राजनीति के कारण गंभीर खतरे में है और यूपी में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।”
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस, बच्चों ने सीखा वन्य जीवों के साथ सहअस्तित्व का पाठ... देखें Video
वे देवीपाटन मंडल के दो दिवसीय संगठन सृजन अभियान के तहत बहराइच पहुंचे थे। बुधवार को बहराइच में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन 2027 में सकारात्मक विकल्प के रूप में सामने आएंगे और नफरती शक्तियों को लोकतांत्रिक तरीके से परास्त करेंगे।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना, ऑपरेशन सिंदूर पर भी उठाए सवाल
शहर के काजीपुरा मोहल्ले में पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख जकरिया उर्फ शेखू के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि,"ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, जबकि सेना का कार्य प्रशंसनीय है। परंतु केंद्र सरकार सेना के कार्य का श्रेय स्वयं ले रही है।"
उन्होंने सवाल उठाया कि, "क्या ट्रंप के कहने पर भारत में सीजफायर होगा? क्या देश अब अमेरिका से संचालित होगा?" उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी सरकार से सवाल करते हैं तो केंद्र जवाब देने के बजाय छिपती है।
भारत जोड़ो यात्रा' का किया समर्थन, राहुल गांधी को बताया जन-आवाज
नसीमुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से देश को जोड़ने और नफरत को खत्म करने का संदेश दिया है, लेकिन सत्ताधारी दल देश को मुद्दों से भटकाने के लिए नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहा है।
यूपी में जंगलराज’, जनता डरी हुई है
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज जैसी स्थिति है। हर जिले से रोज़ जघन्य अपराधों की खबरें आ रही हैं। हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं आम हो गई हैं। जनता डरी हुई है लेकिन सरकार मौन है।
पार्टी गुटबाजी पर भी बोले – “मुलाकात करके कर रहा हूं, सबको जोड़ने का प्रयास”
बहराइच जिले में कांग्रेस के संगठन में बढ़ती गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, “जब कोई वजह होती है, तभी हम रुकते हैं। मैं लगातार नेताओं से मिल रहा हूं, ताकि पार्टी को एकजुट किया जा सके। पार्टी में किसी को अलग-थलग नहीं छोड़ेंगे।”
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हाजी महफूज अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी मिश्रा, शहर अध्यक्ष मिर्जा तारिक बेग, मोहम्मद शाहनवाज, अमरनाथ शुक्ला, हमजा शफीक, हसन इश्तियाक, मेजर राणा शिवम सिंह, मुतवल्ली ईदगाह इशरत महमूद खान, समाजसेवी नईम खान व डॉ. हलीम अहमद प्रमुख रूप से शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस, बच्चों ने सीखा वन्य जीवों के साथ सहअस्तित्व का पाठ... देखें Video
Hashtags : #नफरत_की_राजनीति #नसीमुद्दीनसिद्दीकी #कांग्रेस_यूपी #भारत_जोड़ो_यात्रा #बहराइच_समाचार #UPCrime #INDIAAlliance #BharatJodo #CongressUPNews