सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल, पारंपरिक वृक्षों को प्राथमिकता — वट, नीम, पीपल और पाकड़ लगाए गए
रिपोर्ट : सोनू खान : बिछिया : बहराइच। यूपी में बहराइच जनपद के मिहींपुरवा (मोतीपुर) क्षेत्र की नवनिर्मित तहसील परिसर में हरियाली लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एसडीएम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 201 पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिसमें पारंपरिक और पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई।
यह भी पढ़ें : नफरत की राजनीति से देश को गंभीर खतरा: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
बहराइच जिले की मोतीपुर तहसील, जिसे अब मिहींपुरवा के नाम से जाना जा रहा है, की नवनिर्मित तहसील को हरियाली से भरने की शुरुआत बुधवार को वृक्षारोपण अभियान से हुई। सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में तहसील परिसर में कुल 201 पौधे लगाए।
ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि मोतीपुर तहसील के अधिकांश गांव वन क्षेत्रों से घिरे हैं, ऐसे में सरकारी परिसर का वीरान रहना ठीक नहीं। इसलिए पारंपरिक वृक्षों — वट, नीम, पीपल, गूलर, महुआ आदि — को प्राथमिकता देते हुए वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि इमारती लकड़ी के लालच में ऐसी प्रजातियों को उगाया गया है जो दीर्घकालिक नुकसान पहुंचा रही हैं।
एसडीएम प्रकाश सिंह और तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने पाकड़ का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। रामपुर रेतिया, श्रीराम पुरवा, हल्दी प्लॉट, तुलसी पुरवा, भवानीपुर जैसे गांवों से पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने भी पर्यावरण जागरूकता के इस अभियान में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राम समुज, रघुवीर, सूरजदेव, सुनील निषाद, दीपक यादव, नगीना, मीरा, रामनरेश, मोहन, सोनू खान सहित कई लोगों ने पौधरोपण किया। भविष्य में इस तहसील परिसर को ग्रीन ज़ोन के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें : नफरत की राजनीति से देश को गंभीर खतरा: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
Hashtags : #बहराइच वृक्षारोपण 2025, #पर्यावरण संरक्षण अभियान, #बहराइच हरियाली मिशन, #पौधरोपण कार्यक्रम बहराइच, #वृक्षारोपण समाचार, #उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण