खेत जा रहे किसान पर तेंदुए का हमला, जान बचाने को दो मिनट तक संघर्ष

कतर्नियाघाट जंगल के पास गन्ने के खेत में दो शावकों के साथ छिपा था मादा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रिपोर्ट : सोनू खान : बिछिया : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में स्थित कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान ने साहस दिखाते हुए न केवल तेंदुए से संघर्ष किया बल्कि जान भी बचाई। हमले के पीछे मादा तेंदुए के दो शावकों के साथ खेत में छिपे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें : हरियाली से भरपूर होगी मिहींपुरवा की नवनिर्मित तहसील, एसडीएम के नेतृत्व में 201 पौधों का रोपण

खेत जा रहे किसान पर तेंदुए का हमला, जान बचाने को दो मिनट तक संघर्ष

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के जमुनिहा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह 6:30 बजे खेत जा रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

पीड़ित किसान रमेश (40), पुत्र रतिराम, जब कतर्निया सराय रिसॉर्ट के बगल में स्थित अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी गन्ने के खेत में छिपे मादा तेंदुए ने अपने दो शावकों के साथ उस पर हमला कर दिया।

रमेश ने शोर मचाते हुए तेंदुए से दो मिनट तक संघर्ष किया, जिसके बाद तेंदुआ शावकों के साथ खेत की दूसरी दिशा में भाग गया। संघर्ष में रमेश को दोनों हाथों में गंभीर पंजे के जख्म आए। परिजन उसे तत्काल पीएचसी सुजौली लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

प्रभारी रेंजर दीपक मिश्रा ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, घटनास्थल की जांच की जाएगी और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

खेत जा रहे किसान पर तेंदुए का हमला, जान बचाने को दो मिनट तक संघर्ष

घटनास्थल पर मादा तेंदुए और शावकों के पगचिह्न मिले हैं। घायल रमेश के भतीजे और पूर्व प्रधान के पुत्र कट्टर सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ पिछले कई दिनों से गांव की सीमा में देखी जा रही है। ग्रामीणों में भय का माहौल है और वन विभाग से सुरक्षा की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : हरियाली से भरपूर होगी मिहींपुरवा की नवनिर्मित तहसील, एसडीएम के नेतृत्व में 201 पौधों का रोपण

Hashtags : #कतर्नियाघाट, #तेंदुआ हमला, #बहराइच किसान पर तेंदुआ, #जंगल हमला उत्तर प्रदेश, #बहराइच तेंदुआ खबर, #मादा तेंदुआ शावकों के साथ, #किसान ने तेंदुए से जान बचाई, #वन विभाग बहराइच समाचार

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने