🐊भाजपा नेता के घर के सामने दिखा एक क्विंटल वजनी मगरमच्छ, इलाके में दहशत, वन विभाग ने समझदारी से किया काबू
रिपोर्ट : सोनू खान : मोतीपुर : बहराइच। यूपी में बहराइच जिले के मिहींपुरवा नगर पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया, जब रामलीला मैदान के पास स्थित तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ देखा गया। लगातार मगरमच्छ की हलचलों से परेशान स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मोतीपुर रेंज की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की सतर्क कार्रवाई के बाद मगरमच्छ को रेस्कयू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें : 15 साल छोटे प्रेमी संग भागी 4 बच्चों की मां, पति ने खुद पत्नी को कर दिया विदा!
🐊 जानिए क्या था मामला?
मिहींपुरवा में रामलीला मैदान के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता बैजू सिंह के घर के ठीक सामने एक बड़ा तालाब है। पिछले कुछ दिनों से वहां लगभग एक क्विंटल वजनी मगरमच्छ देखा जा रहा था। आज सुबह फिर मगरमच्छ तालाब में दिखाई पड़ा इससे लोगों में डर और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता फैलने लगी। स्थानीय निवासियों ने मोतीपुर वन रेंज कार्यालय को तुरंत मामले की सूचना दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन: घंटों की मशक्कत... देखें Video 👇
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सतर्कता, तकनीकी उपकरणों और अनुभव का सहारा लेते हुए मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से काबू में करते हुए पिंजरे में बंद कर लिया।
वन क्षेत्राधिकारी एस.के. तिवारी ने बताया कि "यह रेस्क्यू मानसून के कारण जलस्तर बढ़ने से वन्य जीवों की बढ़ती गतिविधियों का नतीजा है। मगरमच्छ को नजदीकी सुरक्षित जलक्षेत्र में छोड़ दिया गया है।"
जनता को दी गई चेतावनी और अपील
मगरमच्छ के सफलता पूर्वक पकड़े जाने के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वन्य जीव को देखकर घबराएं नहीं बल्कि तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचित करें। वनाधिकारियों ने कहा कि कभी भी वन्य जीव को खुद से पकड़ने या उसके नजदीक जाने की कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें : 15 साल छोटे प्रेमी संग भागी 4 बच्चों की मां, पति ने खुद पत्नी को कर दिया विदा!
Hashtags : #CrocodileRescue, #BahraichNews, #MotipurForestRange, #UPWildlife, #CrocodileInPond, #वन्यजीव_रेस्क्यू, #RamleelaGroundBahraich, #CrocodileInIndia, #UPNewsLive, #मगरमच्छ_रेस्क्यू