लखनऊ में अवैध होटलों पर चलेगा बुलडोजर, चारबाग और हुसैनगंज में एलडीए की सख्ती


मोहन होटल अग्निकांड के बाद हरकत में आया प्रशासन, 27 होटलों पर होगी कार्रवाई

एलडीए की लखनऊ में अवैध होटलों पर कार्रवाई

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध होटलों के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। हाल ही में चारबाग स्थित मोहन होटल में हुई भीषण आगजनी के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने कड़ा रुख अपनाया है। प्राधिकरण ने चारबाग और हुसैनगंज क्षेत्र में बने 27 अवैध होटलों को चिन्हित किया है, जिन पर अब बुलडोजर चलाया जाएगा।

एलडीए अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी होटलों को वर्ष 2022 में ही नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और कथित मिलीभगत के चलते कार्रवाई अधर में लटक गई थी। अब जब मोहन होटल अग्निकांड में जाने-माल की क्षति सामने आई, तो एलडीए ने त्वरित एक्शन मोड में आकर पुराने नोटिसों को अमल में लाने का फैसला किया है।

जानिए कहाँ-कहाँ पर होटलों की भरमार?

चारबाग रेलवे स्टेशन और हुसैनगंज इलाका लखनऊ का सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहाँ यात्रियों की सुविधा के नाम पर सैकड़ों छोटे-बड़े होटल, गेस्ट हाउस और लॉज संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें से कई बिना फायर सेफ्टी, भवन नक्शा स्वीकृति और जरूरी लाइसेंस के चल रहे हैं।

क्या बोले एलडीए अधिकारी?

एलडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इन होटलों को कई बार चेतावनी दी गई थी। अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। टीम को निर्देश दे दिए गए हैं कि जल्द से जल्द फील्ड सर्वे कर कार्रवाई की जाए।"

... तो जिम्मेदार कौन?

सूत्रों की मानें तो कई होटलों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से वर्षों से अवैध निर्माण को नजरअंदाज किया जाता रहा है। मोहन होटल अग्निकांड ने इनकी पोल खोल दी है।

स्थानीय जनता की मांग

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि जानबूझकर ऐसे खतरनाक ढांचे शहर के बीचोंबीच संचालित किए जा रहे हैं, जो कभी भी बड़ी जनहानि का कारण बन सकते हैं।

SEO कीवर्ड्स :

लखनऊ बुलडोजर कार्रवाई, एलडीए नोटिस, अवैध होटल लखनऊ, मोहन होटल आग, लखनऊ चारबाग होटल ध्वस्तीकरण

\#LucknowNews #BulldozerAction #IllegalHotels #LDANotice #MohanhotelFire #UPNews #CharbaghNews

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने