मेरठ में विजिलेंस ने अंडर ट्रेनिंग दरोगा को 1.5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, थाना कंकरखेड़ा में हुई पूछताछ

दहेज प्रकरण में एफआर लगाने के एवज में ली जा रही थी रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रोहटा थाना क्षेत्र से दबोचा

मेरठ विजिलेंस अधिकारी अंडर ट्रेनिंग दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार करते हुए

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंडर ट्रेनिंग दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा पर दहेज के मामले में एफआर लगाने के नाम पर एक लाख पचास हजार रुपये की घूस मांगने और लेने का आरोप है।

मेरठ विजिलेंस टीम ने गुरुवार को रोहटा थाना क्षेत्र से एक अंडर ट्रेनिंग दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दरोगा की पहचान सनी सिंह के रूप में हुई है, जो इस समय प्रशिक्षण अवधि में है।

सूत्रों के अनुसार, सनी सिंह ने एक दहेज प्रताड़ना मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के नाम पर शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और सनी सिंह को रिश्वत की रकम लेते ही धर दबोचा।

मेरठ विजिलेंस टीम ने अंडर ट्रेनिंग दरोगा सनी सिंह को रिश्वत लेते पकड़ा

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी दरोगा को थाना कंकरखेड़ा ले जाकर पूछताछ की। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला अब उच्चाधिकारियों की निगरानी में है और आगे की जांच जारी है।

Keywords:

मेरठ रिश्वत कांड, अंडर ट्रेनिंग दरोगा गिरफ्तार, विजिलेंस कार्रवाई मेरठ, मेरठ पुलिस भ्रष्टाचार, सनी सिंह रिश्वत मामला, दहेज मामला एफआर

Hashtags:

\#MeerutNews #BriberyCase #UPPolice #VigilanceAction #SaniSingh #RohataThana #Kankerkhera #AntiCorruption

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने