बहराइच में 1 जून को होगा अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2025, देश-विदेश के पत्रकार होंगे शामिल

  • बहराइच में 1 जून को होगा अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2025, देश-विदेश के पत्रकार होंगे शामिल
  • नगर पालिका परिषद सभागार में होगा आयोजन, विचार संगोष्ठी, कवि सम्मेलन और विभूतियों का सम्मान होगा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2025 : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में 1 जून 2025, रविवार को एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, बहराइच के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन नगर पालिका परिषद के सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अमीन के घर और होटल से हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, सात महिलाएं और होटल स्टाफ गिरफ्तार

मुख्य आयोजन की रूपरेखा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में 1 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

आपको बताते चलें कि कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित होगा प्रथम सत्र में इस विशेष सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे श्री हेमन्त तिवारी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति, जबकि मुख्य अतिथि होंगे नेता बृजभूषण शरण सिंह जी, पूर्व सांसद, लोकसभा।

इस आयोजन में विविध स्तर के विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे जिनमें डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी (एमएलसी, बहराइच/श्रावस्ती), सुभाष त्रिपाठी (विधायक, पयागपुर), राम निवास वर्मा (विधायक, नानपारा), पूर्व सदस्य प्रेस काऊंसिल ऑफ़ इंडिया राजा हुसैन रिजवी, आलोक त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष, उ. प्र. रा, मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति) अब्दुल वहीद (प्रदेश महासचिव) मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बहराइच राम नयन सिंह एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद ,श्याम करन टेकड़ीवाल होंगे।

अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहभागिता

इस कार्यक्रम में नेपाल, रांची और राजस्थान से अंतरराष्ट्रीय और प्रांतीय अतिथि भी भाग लेंगे, जिनमें श्री पूर्ण लाल चूके (नेपाल), नेपाल फोटो पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ महामंत्री हरिहर सिंह राठौर, केंद्रीय सचिव प्रेस सेंटर नेपाल के सिराज खान और डॉक्टर डक्ट प्रसाद घिताल वरिष्ठ पत्रकार नेपाल शामिल होंगे। 

जबकि संपादकीय प्रतिनिधियों में अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी, संजय अग्रवाल, जुबैर अहमद, आलोक तिवारी, राहुल यादव जैसे पत्रकारों की सक्रिय भूमिका रहेगी।

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण

  • विचार संगोष्ठी : समसामयिक पत्रकारिता के मुद्दों पर चर्चा
  • लघु हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन : साहित्यिक अभिव्यक्ति का मंच
  • अलंकरण पत्र वितरण : जिले की प्रख्यात विभूतियों को मिलेगा सम्मान

आयोजन समिति

कार्यक्रम के संयोजक मेजर डॉ. एस.पी. सिंह हैं। वहीं जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता और मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन इस आयोजन को दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

गौरतलब हो कि 1 जून को बहराइच की धरती एक बार फिर देश-विदेश की पत्रकारिता, साहित्य और सामाजिक चेतना से जुड़ी विभूतियों की उपस्थिति से गौरवान्वित होने जा रही है। यह सम्मेलन न सिर्फ संवाद का सशक्त मंच बनेगा बल्कि बहराइच की सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान भी देगा।

यह भी पढ़ें : अमीन के घर और होटल से हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, सात महिलाएं और होटल स्टाफ गिरफ्तार

#SEOकीवर्ड्स: #BahraichJournalistConference #पत्रकार_सम्मेलन_2025 #UPJournalists #BahraichNews #KaviSammelan2025 #InternationalJournalistMeet #पत्रकार_सम्मान

#हैशटैग्स: #Bahraich #JournalismEvent #MediaConference #UPEvents #JournalistPride #PressFreedom

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने