- अमीन के घर और होटल से हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, सात महिलाएं और होटल स्टाफ गिरफ्तार
- गैलेक्सी स्पा और संभव होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कई राज्यों से बुलाई जाती थीं महिलाएं, पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से की कार्रवाई।
Sex Racket : बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एक तरफ गैलेक्सी स्पा की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ तो दूसरी ओर संभव होटल में छापा मारते हुए पुलिस ने सात महिलाओं समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया। ये रैकेट सिर्फ लोकल नहीं बल्कि बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड और यूपी जैसे राज्यों तक फैला हुआ था। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि स्पा और होटल की महिला स्टाफ भी इस गोरखधंधे में शामिल थी।
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास पर स्थित एक तीन मंजिला मकान में ‘गैलेक्सी स्पा’ के नाम से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इस मकान का मालिक कोई और नहीं बल्कि सरकारी विभाग में कार्यरत अमीन मनोज यादव है, जिसे अब पुलिस ने मुकदमे में नामजद करके फरार घोषित कर दिया है। स्पा के बहाने आने वाले ग्राहकों को अंदर के कमरों में भेजा जाता था, जहां पहले से तय सौदे के आधार पर महिलाओं के साथ अनैतिक कार्य होता था।
पुलिस ने यहां छापा मारा और मौके से 6 कॉलगर्ल और 2 युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाएं मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली और छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर जिले में हड़कंप मच गया।
होटल में चल रहा था रैकेट, रिसेप्शनिस्ट भी शामिल
इस कार्रवाई के कुछ ही दिन बाद इज्जतनगर पुलिस ने संजय नगर के पास स्थित संभव होटल में एक और सेक्स रैकेट का खुलासा किया। यहां से सात महिलाएं और तीन पुरुषों को पकड़ा गया। हैरानी की बात ये रही कि होटल की रिसेप्शनिस्ट भी इस रैकेट की सक्रिय सदस्य थी। वह न सिर्फ बिना आईडी के कमरा बुक करती थी बल्कि ग्राहकों और कॉलगर्ल्स के बीच सेटिंग भी कराती थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिलाएं जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और झारखंड से बुलाई गई थीं। एजेंट रेशमा और संचालिका महिला, जो मेघा सिटी की रहने वाली है, दोनों मौके से फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
आपत्तिजनक सामग्री और रजिस्टर बरामद
संभव होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस को 82,500 रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, सेक्सवर्धक दवाएं, मेकअप का सामान और दो रजिस्टर मिले। एक रजिस्टर में बिना पहचान पत्र वाले ग्राहकों की जानकारी दर्ज की गई थी। पुलिस अब उस रजिस्टर के जरिए ग्राहक नेटवर्क की जांच कर रही है।
अमीन मनोज यादव पर पुराने आरोप भी
गौरतलब है कि मनोज यादव पहले भी चर्चा में आ चुका है। अक्टूबर 2023 में उसने एक अन्य अमीन को एंटी करप्शन टीम से पकड़वाया था, जिसके चलते उसका नाम विवादों में आया था। अब उसके मकान से सेक्स रैकेट मिलने के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
बरेली में एक के बाद एक सामने आ रहे सेक्स रैकेट के मामलों ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। स्पा और होटल जैसे प्रतिष्ठानों की आड़ में चल रहे इस गैरकानूनी धंधे में कई स्तरों पर मिलीभगत सामने आ रही है। पुलिस की तफ्तीश और मजबूत कार्रवाई ही इस गिरोह की पूरी जड़ तक पहुंच सकती है।
SEO Keywords : सेक्स रैकेट बरेली, बरेली पुलिस रेड, होटल में सेक्स रैकेट, Amin Manoj Yadav, Galaxy Spa sex racket, Sambhav Hotel Bareilly, Uttar Pradesh prostitution case, बरेली स्पा रेड, बरेली होटल छापा, जिस्मफरोशी बरेली
Hashtags: #बरेली #सेक्स\_रैकेट #पुलिस रेड #उत्तर प्रदेश #Bareilly #SexRacket #PoliceRaid #UPCrime #GalaxySpa #SambhavHotel