धर्मापुर स्कूल में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर हजारों की संपत्ति का किया नुकसान, पेयरिंग में चिन्हित होने के बाद से स्कूल में लटक रहा ताला
बहराइच : UPKeBol : "पेयरिंग के बाद वीरान पड़ा विद्यालय अब उपद्रवियों का अड्डा बनता जा रहा है", उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर और पेयरिंग की प्रक्रिया के बाद अब उसके साइड इफेक्ट ज़मीन पर नज़र आने लगे हैं। महाराजगंज में जहां मर्जर से बच्चों की आंखों में आंसू दिखे, वहीं अब बहराइच के चित्तौरा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर में तोड़फोड़ और नुकसान की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें : ताले में बंद हुआ बचपन: स्कूल मर्जर से फफक पड़े बच्चे, अभिभावकों की आंखें भी नम... देखें Video
स्कूल में तोड़फोड़, टंकी और दरवाज़ा क्षतिग्रस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात अज्ञात लोगों ने बंद पड़े विद्यालय में घुसकर हैंडवॉश यूनिट और पानी की टंकी को तोड़ डाला। इतना ही नहीं, क्लासरूम के दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर उसे तोड़ने का प्रयास किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि, "पेयरिंग के बाद विद्यालय बंद है, लेकिन कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। अब इसकी संपत्ति अराजक तत्वों द्वारा नष्ट की जा रही है।"
बंद स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल, ग्रामीणों में चिंता
धर्मापुर के ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल बंद होने के बाद वहां अक्सर रात में अराजक गतिविधियां देखी जा रही हैं। बच्चों की शिक्षा तो पहले ही बाधित हुई, अब स्कूल की इमारतें भी टूटने लगी हैं।
गांव के निवासी एक ग्रामीण ने बताया कि "सरकार ने स्कूल तो बंद कर दिया, लेकिन न तो वहां ताला लगाया, न चौकीदार रखा। अब उपद्रवी नुकसान कर रहे हैं।"
प्रशासन की चुप्पी, शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी तय हो
यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि पेयरिंग जैसी योजनाएं बिना ज़मीनी तैयारी के लागू की जा रही हैं। न स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई और न ही उनके भविष्य की उपयोगिता पर कोई ठोस योजना है।
- पेयरिंग के तहत बंद किया गया धर्मापुर प्राथमिक विद्यालय।
- शनिवार रात अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़।
- पानी की टंकी, हैंडवाश यूनिट, दरवाज़े क्षतिग्रस्त।
- स्थानीय लोगों में रोष और चिंता।
- प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहजाद ने विभाग को अवगत कराया।
✅ गांव के लोगों की मांग
- बंद विद्यालयों की 24x7 सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
- अराजक तत्वों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
- भविष्य में पेयरिंग से पहले स्थानीय संवाद और जिम्मेदारी तय हो।