अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, रामलला और बजरंगबली के किए दर्शन

  • अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, रामलला और बजरंगबली के किए दर्शन
  • टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद आध्यात्मिक यात्रा पर निकले विराट, पत्नी अनुष्का संग पहुंचे रामनगरी

अयोध्या। भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट अपनी आध्यात्मिक यात्रा के क्रम में अब श्रीराम की नगरी में नजर आए। इस जोड़ी ने सादगी से दर्शन किए और मीडिया से दूरी बनाए रखी।

यह भी पढ़ें : बहराइच में तेंदुए ने छत पर सो रही महिला पर हमला किया, गर्दन दबाकर गन्ने के खेत में ले गया, मौके पर मौत

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे। दोनों ने भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यह यात्रा विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद हुई।

रविवार का दिन अयोध्या के लिए खास रहा जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रामनगरी पहुंचे। इस दौरे में उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की और फिर राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीरामलला के दर्शन किए।

दोनों सुबह-सुबह मंदिर परिसर पहुंचे और श्रद्धा-भाव से पूजा की। इस मौके पर हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास जी के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने जानकारी दी कि विराट और अनुष्का ने मंदिर में पूरी भक्ति भाव से पूजा की और देशवासियों की खुशहाली की कामना की।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 13 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद 14 मई को वे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। अब अयोध्या में दर्शन के साथ विराट की यह यात्रा आध्यात्मिक शांति और संतुलन की ओर एक संकेत मानी जा रही है।

खास बात यह रही कि दोनों ने अपने पूरे दौरे के दौरान मीडिया और भीड़ से दूरी बनाए रखी और एकदम सादगीपूर्ण अंदाज में दर्शन किए। मंदिर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें : बहराइच में तेंदुए ने छत पर सो रही महिला पर हमला किया, गर्दन दबाकर गन्ने के खेत में ले गया, मौके पर मौत

SEO Keywords : विराट कोहली अयोध्या, अनुष्का शर्मा रामलला दर्शन, विराट हनुमानगढ़ी पूजा, विराट क्रिकेट संन्यास, अयोध्या सेलिब्रिटी दर्शन, अनुष्का शर्मा मंदिर यात्रा, Virat Kohli Ayodhya Visit, Anushka Sharma Ram Mandir, Virat Hanuman Temple, Virat Kohli Retirement News, Ayodhya Celebrity Visit, Virat Anushka Spiritual Trip

#हैशटैग्स : #विराट_कोहली #अनुष्का_शर्मा #अयोध्या_दर्शन #रामलला #हनुमानगढ़ी #ViratKohli #AnushkaSharma #AyodhyaVisit #RamMandir #HanumanTemple #SpiritualJourney #Breaking News

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने