"पाकिस्तान को ले डूबेगा उसका ही आतंकवाद: अयोध्या से गरजे CM योगी"... देखें Video

  •  "पाकिस्तान को ले डूबेगा उसका ही आतंकवाद: अयोध्या से गरजे CM योगी"... देखें Video
  • "CM योगी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, कहा - अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, भारत चुप नहीं बैठेगा"

अयोध्या। अयोध्या की पावन धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान ने निर्दोष भारतीयों को धर्म पूछकर मारा और इसका करारा जवाब हमारे वीर सैनिकों ने दिया। अब पाकिस्तान का आतंकवाद खुद उसे ले डूबेगा। योगी ने कहा कि पाकिस्तान का अस्तित्व कृत्रिम है और कृत्रिम चीजों की उम्र ज्यादा नहीं होती।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का 1.93 लाख शिक्षक भर्ती पोस्ट विवादित, 2027 चुनाव में भाजपा की हार का दावा

पाकिस्तान को ले डूबेगा उसका ही आतंकवाद: अयोध्या से गरजे CM योगी"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित एक जनसभा के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि - “पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा। यह एक घिनौनी और अमानवीय हरकत है। लेकिन भारत अब 1947 वाला देश नहीं रहा। हमारे वीर जवानों ने 26 के बदले 124 आतंकियों को मार गिराया। यही नया भारत है, जो अपने नागरिकों की शहादत बेकार नहीं जाने देता।”

योगी ने आगे कहा कि पाकिस्तान अब ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। “75 साल बहुत हो गए, अब समय आ गया है कि दुनिया जान ले - आतंकवाद का साथ देने वाले देशों की जमीन खुद उनके लिए कब्रगाह बनती है। पाकिस्तान का अस्तित्व ही कृत्रिम है। और कृत्रिम वस्तुओं की उम्र बहुत लंबी नहीं होती।”


मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीमा पार से लगातार आतंकी गतिविधियों की खबरें आ रही हैं और देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा तेज है।

अयोध्या से यह संदेश न केवल पाकिस्तान बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तमाम तत्वों के लिए कड़ी चेतावनी है। योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया कि अब भारत चुप बैठने वाला नहीं, और हर शहादत का जवाब दुगुनी ताकत से दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का 1.93 लाख शिक्षक भर्ती पोस्ट विवादित, 2027 चुनाव में भाजपा की हार का दावा

SEO Keywords : पाकिस्तान का कृत्रिम अस्तित्व, योगी आदित्यनाथ का बयान, अयोध्या से पाकिस्तान को चेतावनी, आतंकवाद पर भारत का बदला, CM Yogi speech on Pakistan, India Pakistan Terrorism News, Artificial existence of Pakistan, Terrorism will drown Pakistan, Ayodhya Yogi Warning, Indian Army reply to terrorists

#योगीआदित्यनाथ #अयोध्या #पाकिस्तान #आतंकवाद #भारतीयसेना #CMYogi #AyodhyaSpeech #PakistanTerrorism #IndiaStrong #TerrorismWillFall

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने