बहराइच में "अंशिका-2" बाल कहानी संग्रह का भव्य विमोचन, सांसद आनंद गोंड रहे मुख्य अतिथि

शमा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में उत्कृष्ट लेखकों, छात्रों और टीम सदस्यों को किया गया सम्मानित

बहराइच। यूपी के बहराइच में साहित्य, शिक्षा और संस्कृति को समर्पित एक यादगार क्षण तब बना जब शमा फाउंडेशन द्वारा आयोजित "अंशिका 2" साझा संकलन पुस्तक "पाठशाला" बाल कहानी संग्रह का सफल विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने पुस्तक का लोकार्पण किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन न केवल साहित्यकारों और बच्चों के लिए सम्मान का पल बना, बल्कि शहर में साहित्यिक चेतना का भी उत्सव रहा।

यह भी पढ़ें : बहराइच: शिक्षक संघ की बैठक में सदस्यता अभियान, सम्मान समारोह और पदोन्नति की मांग पर हुआ मंथन

बहराइच में "अंशिका-2" बाल कहानी संग्रह का भव्य विमोचन, सांसद आनंद गोंड रहे मुख्य अतिथि

बहराइच, शहर के ए.आर. कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक भव्य साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में "अंशिका-2: पाठशाला" बाल कहानी संग्रह का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा "इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में साहित्य और शिक्षा की नई ऊर्जा भरते हैं। बाल कहानियों के माध्यम से बच्चों की सोच और रचनात्मकता को दिशा दी जा सकती है। मैं शमा फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करता हूं।"

साहित्यकारों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में "अंशिका-2" में शामिल सभी साहित्यकारों को "उत्कृष्ट साहित्य रत्न सम्मान" से नवाजा गया, वहीं "पाठशाला" बाल कहानी संग्रह में शामिल लेखकों को "पाठशाला गौरव सम्मान" प्रदान किया गया।

प्रदीप बहराइची को मिला उत्कृष्ट संचालन सम्मान

बहराइच में "अंशिका-2" बाल कहानी संग्रह का भव्य विमोचन, सांसद आनंद गोंड रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक प्रदीप बहराइची ने किया, जिन्हें शमा फाउंडेशन डायरेक्टर शमा परवीन, सांसद आनंद गोंड, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल व अन्य अतिथियों द्वारा “उत्कृष्ट संचालक सम्मान” से नवाजा गया।

विद्यार्थियों को मिला बाल रत्न सम्मान

इस अवसर पर स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की और सभी को “बाल रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, नाटक एवं चित्रकला प्रदर्शन हुआ।

शमा फाउंडेशन टीम को ‘हौसला सम्मान’

फाउंडेशन की टीम के समर्पित सदस्यों को ‘हौसला सम्मान’ प्रदान कर उनके कार्य को सराहा गया। कार्यक्रम में लेखिका शमा परवीन की एकल व साझा संकलन पुस्तकें भी पुस्तक प्रदर्शनी में पहली बार प्रस्तुत की गईं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।

बहराइच में "अंशिका-2" बाल कहानी संग्रह का भव्य विमोचन, सांसद आनंद गोंड रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल, ममता यादव, रुखसार परवीन, आदिल मंसूरी, जुबेदा खातून, रुबेदा, अर्शी हबीब, गीता गंगवार, जलज और शहर से जुटे सैकड़ों साहित्य प्रेमी तथा कई गणमान्य अतिथि, लेखक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और अभिभावक शामिल रहे। 

“बहराइच जैसी ज़मीन पर जब साहित्य, शिक्षा और संस्कृति को एक साथ मनाया जाता है, तो वह पल सिर्फ समारोह नहीं, एक सांस्कृतिक आंदोलन होता है।”

-----प्रसिद्ध मंच संचालक प्रदीप बहराइची

यह भी पढ़ें : बहराइच: शिक्षक संघ की बैठक में सदस्यता अभियान, सम्मान समारोह और पदोन्नति की मांग पर हुआ मंथन

Hashtags : #अंशिका2 #पाठशाला_कहानी_संग्रह #शमा_फाउंडेशन #सांसद_आनंद_गोंड #बाल_साहित्य #बहराइच_कार्यक्रम #Anshika2 #PathshalaBookLaunch #ShamaFoundation #MPAnandGond #BahraichLiterature #ChildAuthors

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने