भारत-नेपाल पत्रकार सम्मेलन: संवाद, समन्वय और साझेदारी की नई शुरुआत

बहराइच में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन, नेपाल और भारत के पत्रकारों ने साझा मूल्यों और सुरक्षा के मुद्दों पर की खुलकर चर्चा

अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2025 : बहराइच। बहराइच में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रविवार को जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बहराइच की ओर से आयोजित ऐतिहासिक और विचारोत्तेजक सम्मेलन में भारत और नेपाल के पत्रकारों ने एक मंच पर आकर संवाद और सहयोग की नई मिसाल पेश की। यह सम्मेलन न सिर्फ विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम बना, बल्कि पत्रकारों के सामने खड़ी चुनौतियों पर खुलकर चर्चा भी हुई। इस दौरान हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, जिसमें कवियों ने रचना पाठ कर पत्रकारिता की दशा और दिशा पर पत्रकार समाज को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें : ‘तेरा कीया मीठा लागै’: बहराइच में श्रद्धा और समर्पण से मनाया गया श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व

संवाद, सहयोग और पत्रकारों के अधिकारों पर गहन मंथन

बहराइच में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन, नेपाल और भारत के पत्रकारों ने साझा मूल्यों और सुरक्षा के मुद्दों पर की खुलकर चर्चा

बहराइच जिले की नगर पालिका परिषद सभागार में "जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बहराइच" के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2025 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और नेपाल के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की कमान जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता और मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने संभाली।

मुख्य अतिथि ने पत्रकारिता को बताया समाज का मार्गदर्शक

सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री रवि गिरि जी महाराज (श्री सिद्धनाथ पीठाधीश्वर एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा) ने पत्रकारों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि "पत्रकार समाज का दर्पण हैं और उन्हें सच्चाई के पक्ष में अडिग रहना चाहिए।"

स्वतंत्र पत्रकारिता के पक्ष में बुलंद हुई आवाज़

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य रजा हुसैन रिज़वी, जो सम्मेलन के अध्यक्ष रहे, ने पत्रकारिता को 'मिशन' बताते हुए कहा कि आज के डिजिटल दौर में पत्रकारों को जितने मौके मिलते हैं, उतनी ही बड़ी चुनौतियां भी सामने हैं। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और प्रशिक्षण पर ध्यान देने की बात कही।

नेपाल से आए प्रतिनिधियों ने साझा मूल्यों को सराहा

नेपाल के गोरखा टाइम्स के संपादक और प्रेस सेंटर नेपाल के केन्द्रीय सचिव श्री सिराज खान, उपाध्यक्ष सुश्री सबिता चन्द ठाकुरी, वरिष्ठ पत्रकार हरिहर सिंह राठौर, पूर्ण लाल चुके, और डॉ. डक्ट प्रसाद धिताल की मौजूदगी ने सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय आयाम दिया।

श्री सिराज खान ने कहा, "मीडिया की कोई सीमा नहीं होती। भारत और नेपाल का सांस्कृतिक रिश्ता पत्रकारिता के माध्यम से और मजबूत हो सकता है।" सुश्री सबिता ठाकुरी ने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उनकी सुरक्षा पर बल दिया।

जमीनी पत्रकारों के लिए उठीं आवाजें

बहराइच में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन, नेपाल और भारत के पत्रकारों ने साझा मूल्यों और सुरक्षा के मुद्दों पर की खुलकर चर्चा

सम्मेलन में फेक न्यूज, सुरक्षा, ग्राउंड रिपोर्टिंग की समस्याएं और प्रेस की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने पत्रकारों के लिए मानदेय, पहचान और सरकारी सहयोग की आवश्यकता बताई।

हास्यव्यंग्य कवि सम्मेलन ने चुराया आकर्षण 

मुल्क में चैन ओ अमन हो वो मुहब्बत लिखिए : डा. दिनेश त्रिपाठी "शम्स"

बहराइच में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन, नेपाल और भारत के पत्रकारों ने साझा मूल्यों और सुरक्षा के मुद्दों पर की खुलकर चर्चा

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मेलन के मंच पर हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि दिनेश त्रिपाठी "शम्स" ने पढ़ा- "लिखिए आवाम का दुख दर्द शिकायत लिखिए। मुल्क में चैन ओ अमन हो वो मुहब्बत लिखिए। वक़्त के माथे पर लिखिए तो हकीकत लिखिए। वरना लिखना है जरूरी तो नहीं मत लिखिए।

 वरिष्ठ पत्रकार व कवि अतुल अवस्थी "अतुल" ने वर्तमान हालात में पत्रकारों को उनकी जिम्मेदारी का भान कराते हुए पढ़ा- "पीत पत्रकारिता के धारिता हैं ठांव ठांव, मीत पत्रकारिता की नाव ले के चलिए। पतवार ऐसी बने भाव भंगिमा न तने, पत्रकारिता का हाव भाव ले के चलिए। जलिए नही अनुज, श्रेष्ठ-समदर्शियों से, जन मन पीड़ा के पकौड़े रोज तलिए। ऊब गए हो अगर शहर की गलियों से, पत्रकारिता को गांव -गांव ले के चलिए।"

 इसके अलावा वरिष्ठ कवि रईस अहमद सिद्दीकी, डॉ अशोक पांडेय गुलशन ने भी काव्य पाठ किया।

 वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक को मिला साइकिल का उपहार

वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक हरि ओम सोनी को उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एशो0 जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता की ओर से साइकिल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। उपहार को मुख्य अतिथि के हाथों पाकर वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक श्री सोनी काफ़ी अभिभूत नजर आए।

भविष्य में और बढ़ेगा भारत-नेपाल मीडिया सहयोग

सम्मेलन के समापन पर आयोजकों ने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पत्रकारों के लिए सीमाओं के पार संवाद और सहयोग का पुल बन गया है। नेपाल से आए प्रतिनिधियों ने ऐसे आयोजन नेपाल में करने का भी प्रस्ताव रखा जिसमें भारतीय पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा।

आयोजकों की प्रतिबद्धता

बहराइच में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन, नेपाल और भारत के पत्रकारों ने साझा मूल्यों और सुरक्षा के मुद्दों पर की खुलकर चर्चा

मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन और जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एसोसिएशन लगातार प्रयासरत रहेगा।

गौरतलब हो कि यह सम्मेलन केवल भाषणों का आदान-प्रदान नहीं था, बल्कि यह पत्रकारिता के मूल्यों, चुनौतियों और सीमाओं के पार संवाद को बढ़ावा देने का सशक्त मंच बना। भारत और नेपाल के पत्रकारों के बीच यह आदान-प्रदान निश्चित रूप से भविष्य में मीडिया सहयोग को नई दिशा देगा।

यह भी पढ़ें : ‘तेरा कीया मीठा लागै’: बहराइच में श्रद्धा और समर्पण से मनाया गया श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व

SEO Keywords : भारत नेपाल पत्रकार सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन बहराइच, पत्रकार सुरक्षा और अधिकार, बहराइच में पत्रकार कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम पत्रकारिता, नेपाल भारतीय मीडिया सहयोग, India Nepal Journalist Meet, International Journalism Conference Bahraich, Journalist Rights and Safety, Media collaboration India Nepal, Cultural Journalism Event

Hashtags : #भारतनेपालपत्रकारसंमेलन #पत्रकारअधिकार #BahraichNews #JournalistSafety #MediaUnity #IndiaNepalRelations #पत्रकारसम्मेलन2025 #CulturalJournalism #NepalIndiaMedia

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने