बहराइच: कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद नगर पालिका ने शुरू करवाई टैक्सी स्टैंड के सामने जबरन खुदाई, दरोगा का वीडियो आया सामने

टैक्सी स्टैंड के सामने जेसीबी से जबरन करवाई खुदाई, न्यायालय में मामला विचाराधीन, यूनियन अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

बहराइच। बहराइच नगर में माल गोदाम रोड पर स्थित प्रमुख टैक्सी स्टैंड के बाहर शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा जबरन जेसीबी से खुदाई कराए जाने का मामला गरमा गया है। सबसे गंभीर बात यह है कि यह खुदाई उस स्थल पर की जा रही है, जिसके संचालन और स्वामित्व से जुड़ा मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और सिविल कोर्ट बहराइच ने उस स्थान को लेकर स्थगन आदेश (Stay Order) जारी कर रखा है। एसपी को न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है की यथास्थिति बनाए रखा जाए।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में पत्रकारों के लिए प्रेस पास काउंटर खोलने की मांग तेज़, वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्रस्ट और सीएम से लगाई गुहार

बहराइच: हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद नगर पालिका ने शुरू करवाई टैक्सी स्टैंड के सामने जबरन खुदाई, दरोगा का वीडियो आया सामने

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र रस्तोगी ने इस कार्यवाही को न्यायिक आदेश की सीधी अवहेलना बताया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित शिकायत पत्र में कहा है कि नगर पालिका के कर्मचारी, नगर पालिका ई. ओ. और टीआई ( ट्रैफिक इंचार्ज) के मौखिक आदेश पर, टैक्सी स्टैंड के बाहर खुदाई करवा रहे हैं, जिससे स्टैंड का संचालन और आम जनता का आवागमन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

बहराइच: हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद नगर पालिका ने शुरू करवाई टैक्सी स्टैंड के सामने जबरन खुदाई, दरोगा का वीडियो आया सामने

और भी चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय दरोगा स्वयं मौके पर मौजूद होकर खुदाई करवा रहे हैं, जिसकी पुष्टि एक वीडियो में भी होती है। यह वीडियो यूनियन के सदस्यों द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें दरोगा खुद यह कहते सुने जा सकते हैं कि यह कार्रवाई नगर पालिका और टीआई के आदेश पर की जा रही है।

यहां देखें Video 👇


Video में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से जेसीबी से स्टैंड के सामने खुदाई करवाने आए दरोगा अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं। वहीं यूनियन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र रस्तोगी ने इसे अमानवीय, अन्यायपूर्ण और अदालत की अवमानना करार दिया है। उन्होंने कहा कि टैक्सी स्टैंड के सामने खुदाई से न केवल यातायात बाधित हुआ है, बल्कि टैक्सी चालकों और आम यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। 

  • टैक्सी स्टैंड का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
  • सिविल न्यायालय द्वारा 28.03.2023 को स्थगन आदेश जारी किया गया था।
  • नगर पालिका द्वारा कोर्ट आदेश की अनदेखी कर जबरन खुदाई करवाई जा रही है।
  • दरोगा की वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें वे खुदाई की पुष्टि करते हैं।
  • यूनियन अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

यूनियन अध्यक्ष का पुलिस अधीक्षक से आग्रह

बहराइच: हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद नगर पालिका ने शुरू करवाई टैक्सी स्टैंड के सामने जबरन खुदाई, दरोगा का वीडियो आया सामने

टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हरिश्चंद्र रस्तोगी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए दरोगा की मौजूदगी में अकारण करवाए जा रहे खुदाई कार्य को तत्काल रोका जाए और जिन अधिकारियों ने आदेश की अवहेलना की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो इससे कानून-व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में पत्रकारों के लिए प्रेस पास काउंटर खोलने की मांग तेज़, वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्रस्ट और सीएम से लगाई गुहार

Hashtags : #बहराइच #टैक्सीस्टैंडविवाद #HighCourtStay #अवैधखुदाई #न्यायालयआदेश #BahraichNews #CourtContempt #UPPolice #नगरपालिका\_बहराइच #दरोगाविवाद #StayOrderViolation



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने